शिक्षा दर्शन - 17 कक्षा प्रबंधन

विद्याभारती E पाठशाला
Lesson – 17 (शिक्षा शिक्षण)
बाल केन्द्रित शिक्षा एवं प्रगतिशील शिक्षा की अवधारणा
बाल केन्द्रित शिक्षा
प्राचीनकाल में शिक्षा का उद्देश्य बालकों के मस्तिष्क में मात्र कुछ जानकारियाँ भरना होता था, किन्तु आधुनिक शिक्षा शास्त्र में बालकों के सर्वागीण विकास पर जोर दिया जाता है, जिसके लिए बाल मनोविज्ञान की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है।

No comments:

Post a Comment