Lesson 11 - PDF File को Password Protected बनाना, MS PowerPoint part-2

1- PDF File को Password Protected बनाने का सबसे आसान तरीका
MS Word से आसानी से PDF File बनाई जा सकती है पर MS Word 2010 नीचे वर्शन में PDF को Encrypted यानि Password Protected नहीं किया जा सकता है, लेकिन एक Free Online Tool है जिससे आप आसानी से किसी भी PDF File को Password Protected बना सकते हैं तो आईये जानते हैं –
Make PDF file password protected Free - पीडीएफ को 1 सेकेण्डं में करें पासवर्ड से सुरक्षित -

2- Powerpoint (पावरप्वाइन्ट):-2
यह साफ्टवेयर भी msoffice के अन्दर पाया जाता है। जिसका प्रयोग सूचना को आकर्षित ढंग से पेश करने में किया जाता है। इसमे data animation & sounds लगा सकते है।
पावरप्वाइन्ट प्रेजेन्टेशन slides, handouts, speaker notes, media clips, object chart का एक समूह होता है।



No comments:

Post a Comment