Lesson 10 -वर्ड और एक्‍सेल की फाइलों को पीडीएफ में, MS PowerPoint part-1

1-गूगल ड्राइव से वर्ड और एक्‍सेल की फाइलों को पीडीएफ में बदलें
बहुत से टीचर्स अपने स्‍टूडेंट्स के लिये वर्ड और एक्‍सेल में नोट तैयार करते हैं, लेकिन जब उनको शेयर कराते हैं तो उनको पीडीएफ में कनवर्ट कर देते हैं, फायदा यह होता है कि तैयार डॉक्यूमेंट को मेल करने की या किसी को भेजने की तो अक्‍सर उसकी फॉरमेट, जैसे फ़ॉन्ट्स आदि तो उनके गडबड होने की आशंका हमेशा रहती है

2-Introduction of MS PowerPoint
पावर पाइंट माइक्रोसॉफ्ट आफिस का एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है। जिसकी सहायता से प्रजेन्टेशन, ग्राफ्स, स्लाइड्स, हेण्डआउट एवं सभी प्रकार के प्रजेन्टेशन मटेरियल को तैयार किया जा सकता है। स्लाइडस एक इलेक्ट्रॉनिक प्रस्तुतिकरण है। जिसकी सहायता से हम अपने विचारो को बहुत अच्छी तरह से व्यक्त कर सकते है। इस प्रजेन्टेशन को कम्पयूटर स्क्रीन पर, Projector पर चला सकते है एवं बेव पर पब्लिश भी कर सकते है। इसका प्रयोग शिक्षा व्यवसाय, मेडिकल, Engineering एवं शोध के क्षेत्र मे किया जाता है। इसमें पहले से कई प्रकार के टेम्पलेट के डिजाइन स्टोर रहते हैं जिनका प्रयोग करके हम अपने प्रजेन्टेशन को कम समय में बहुत अच्छा तैयार कर सकते है। इसके अलावा इसमें विभिन्न प्रकार की फार्मेंटिंग एवं एनीमेशन की स्कीम रहती है। जिसका हम सीधे प्रयोग कर सकते है।





No comments:

Post a Comment