प्रेक्टिकल एवं प्रोजेक्ट कार्य
आज आप को 3 प्रेक्टिकल एवं प्रोजेक्ट कार्य दिए जा रहे है इन्हें सोमवार की सायं 5 बजे तक संपन्न करना है इनके अंक सोमवार रात्रि तक दिए जायेंगे..कल रविवार का सदुपयोग इस कार्य हेतु कर सकते है.
इस कार्य में आप अपने computer आचार्य की सहायता भी ले सकते है.
परन्तु करना आप ही ने है..
प्रेक्टिकल-1(अंक 10) में आप ने google drive में अपने नाम का फोल्डर बनाना. इस फोल्डर को vidyabhartimp@gmail.com शेअर कीजिये ..
प्रेक्टिकल 2,3,4 के कार्य भी इसी फोल्डर में डालने होंगे..
30 दिसम्बर तक जो भी कार्य आप को मिलेगा वह भी इसी फोल्डर में डालते रहिये..
प्रेक्टिकल- 2 (अंक 10) में आप ने Ms Word की फाइल बनाना जिसमे आप का संक्षिप्त बायोडाटा एवं E पाठशाला से क्या क्या सीखा है इस की जानकारी गूगल हिंदी इनपुट टूल का प्रयोग कर टाइप करनी है.
इस फाइल को अपना नाम देकर गूगल drive के उसी फोल्डर में सेव कीजिये
प्रेक्टिकल- 3(अंक 10)
में आप ने Ms Excel की फाइल बनाना जिसमे विद्यालय के छात्रों का डाटाबेस बनाना संभव हो सके एवं किसी एक cell में फार्मूला लगाना. जिसमे जोड़ घटाना SUM जेसे सूत्र उपयोग हो....
प्रगत computer आचार्य इस कार्य में आचार्य डाटाबेस, छात्र डाटाबेस, पेरोल सिस्टम , आय व्यय आदि किसी भी प्रकार की excel सीट जो सभी के काम आ सके बना सकते है अथवा बनाई हो उसे भी भेज सकते है ..
इस फाइल को अपना नाम देकर गूगल drive के फोल्डर में सेव कीजिये
प्रोजेक्ट कार्य (अंक 20) में आप ने Ms पॉवरपॉइंट का प्रजेंटेशन .ppt बनाना
इसमें आपने ने आदर्श शिक्षक, आदर्श विद्यार्थी इन दो विषयों में से किसी एक का ppt तैयार करना.
इस ppt की सामग्री आप को whatapp पर भेज रहे है..
मेटर कॉपी पेस्ट कर एक बिंदु एक स्लाइड बनाना . एवं इन्टरनेट से फोटो जो विषय के अनुकूल हो वह ppt की स्लाइड में लगाना..
प्रगत computer आचार्य ppt की अची डिज़ाइन बना सकते है ..
इस फाइल को अपना नाम देकर गूगल drive के फोल्डर में सेव कीजिये
प्रेक्टिकल एवं प्रोजेक्ट कार्यpdf
आज आप को 3 प्रेक्टिकल एवं प्रोजेक्ट कार्य दिए जा रहे है इन्हें सोमवार की सायं 5 बजे तक संपन्न करना है इनके अंक सोमवार रात्रि तक दिए जायेंगे..कल रविवार का सदुपयोग इस कार्य हेतु कर सकते है.
इस कार्य में आप अपने computer आचार्य की सहायता भी ले सकते है.
परन्तु करना आप ही ने है..
प्रेक्टिकल-1(अंक 10) में आप ने google drive में अपने नाम का फोल्डर बनाना. इस फोल्डर को vidyabhartimp@gmail.com शेअर कीजिये ..
प्रेक्टिकल 2,3,4 के कार्य भी इसी फोल्डर में डालने होंगे..
30 दिसम्बर तक जो भी कार्य आप को मिलेगा वह भी इसी फोल्डर में डालते रहिये..
प्रेक्टिकल- 2 (अंक 10) में आप ने Ms Word की फाइल बनाना जिसमे आप का संक्षिप्त बायोडाटा एवं E पाठशाला से क्या क्या सीखा है इस की जानकारी गूगल हिंदी इनपुट टूल का प्रयोग कर टाइप करनी है.
इस फाइल को अपना नाम देकर गूगल drive के उसी फोल्डर में सेव कीजिये
प्रेक्टिकल- 3(अंक 10)
में आप ने Ms Excel की फाइल बनाना जिसमे विद्यालय के छात्रों का डाटाबेस बनाना संभव हो सके एवं किसी एक cell में फार्मूला लगाना. जिसमे जोड़ घटाना SUM जेसे सूत्र उपयोग हो....
प्रगत computer आचार्य इस कार्य में आचार्य डाटाबेस, छात्र डाटाबेस, पेरोल सिस्टम , आय व्यय आदि किसी भी प्रकार की excel सीट जो सभी के काम आ सके बना सकते है अथवा बनाई हो उसे भी भेज सकते है ..
इस फाइल को अपना नाम देकर गूगल drive के फोल्डर में सेव कीजिये
प्रोजेक्ट कार्य (अंक 20) में आप ने Ms पॉवरपॉइंट का प्रजेंटेशन .ppt बनाना
इसमें आपने ने आदर्श शिक्षक, आदर्श विद्यार्थी इन दो विषयों में से किसी एक का ppt तैयार करना.
इस ppt की सामग्री आप को whatapp पर भेज रहे है..
मेटर कॉपी पेस्ट कर एक बिंदु एक स्लाइड बनाना . एवं इन्टरनेट से फोटो जो विषय के अनुकूल हो वह ppt की स्लाइड में लगाना..
प्रगत computer आचार्य ppt की अची डिज़ाइन बना सकते है ..
इस फाइल को अपना नाम देकर गूगल drive के फोल्डर में सेव कीजिये
प्रेक्टिकल एवं प्रोजेक्ट कार्यpdf
No comments:
Post a Comment