कंप्यूटर शिक्षा क्लास 4 अध्याय 8

विद्याभारती E पाठशाला
कंप्यूटर शिक्षा क्लास
अध्याय 8
1.1 कंप्यूटर क्या है - What is Computer
1.2 कंप्यूटर हार्डवेयर और उसके तत्व (Computer Hardware and its components)
1.3 कम्प्यूटर के लाभ और हानि (computer advantages and disadvantages)
1.1 कंप्यूटर क्या है - What is Computer
कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ है "गणना", करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्कार Calculation करने के लिये हुआ था, पुराने समय में Computer का use केवल Calculation करने के लिये किया जाता था किन्तु आजकल इसका उपयोग डाक्यूमेन्ट बनाने, ईमेल करने,ऑडियो-विडियो सुनने के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, जैसे बैकों में, शैक्षणिक संस्थानों में, कार्यालयों में, घरों में, दुकानों में, Computer का उपयोग बहुतायत रूप से किया जा रहा है, computer केवल वह काम करता है जो हम उसे करने का कहते हैं यानी केवल वह उन कमांड को फॉलो करता है जो पहले से computer के अन्दर डाले गये होते हैं, उसके अन्दर सोचने समझने की क्षमता नहीं होती है.

No comments:

Post a Comment