कंप्यूटर शिक्षा क्लास- 3 अध्याय – 7

विद्याभारती E पाठशाला
कंप्यूटर शिक्षा क्लास- 3
अध्याय – 7
7.1 इंटरनेट
7.2 Google सर्च
7.3 यू टयूब YouTube


7.1 इंटरनेट Internet क्या है ?
Internet एक महाजाल है. Internet दुनिया का सबसे बड़ा और व्यस्त नेटवर्क है. Internet को हिंदी में ‘अंतरजाल‘ कहते है. अगर सीधे शब्दों में कहे तो दुनिया के कम्प्युटरों का आपस में जुड़ना ही Internet है. जब यह नेटवर्क (Internet) स्थापित हो जाता है तो हम एक विशाल जाल का हिस्सा हो जाते है और उस जाल से जुडें किसी भी कम्प्युटर में उपलब्ध कोई भी सूचना अपने कम्प्युटर में प्राप्त कर सकते है.

No comments:

Post a Comment