शिक्षा दर्शन- 27 भारतीय शिक्षा के मूल तत्व 2

विद्याभारती E पाठशाला
भारतीय शिक्षा के मूल तत्व - 27
प्राचीन भारतीय शिक्षा का दर्शन
--------------------------------------------
प्राचीन भारत का शिक्षा दर्शन आदर्शवादी शिक्षा दर्शन माना जाता है किंतु आदर्शवाद के सिद्धांत को जो स्वरूप यूरोप में प्रचलित हुआ उससे भारतीय आदर्श वाद का सिद्धांत पूर्णता भिन्न है. भारतीय शिक्षा का आदर्शवाद छात्र को केवल किसी विशेष सिद्धांत के अनुसार शिक्षा देना मात्र ही पर्याप्त नहीं समझता था !

No comments:

Post a Comment