शिक्षा दर्शन- 15 पंचपदी शिक्षा

विद्याभारती E पाठशाला
Lesson – 15 (शिक्षा शिक्षण)
विकास की अवधारणा एवं इसका अधिगम से संबंध
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^

विकास की अवधारणा Concept of Development
विकास की प्रक्रिया एक अविरल, क्रमिक तथा सतत् प्रक्रिया होती है।
विकास की प्रक्रिया में बालक का शारीरिक, क्रियात्मक, संज्ञानात्मक, भाषागत, संवेगात्मक एवं सामाजिक विकास होता है।
विकास की प्रक्रिया के अन्तर्गत रुचियों, आदतों, दृष्टिकोणों, जीवन-मूल्यों, स्वभाव, व्यक्तित्व, व्यवहार इत्यादि को भी शामिल किया जाता है।

No comments:

Post a Comment