Lesson 14 ‘ॐ’ शब्द की महत्ता

Lesson 14 ‘ॐ’ शब्द की महत्ता
1- ‘ॐ’ शब्द की महत्ता
‘ॐ’ शब्द का उच्चारण अपने आपमें महत्व रखता हैं । सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड एक ‘शून्य’ की तरह हैं । इसमें बहुत सारी शक्तियाँ विद्यमान हैं । ये शक्तियाँ किसी न किसी रुप में हमारे शरीर को तथा हमारे मन को प्रभावित करती हैं । हमारे अन्दर भी कुछ शक्तियाँ एसी होती है ‘जो सुप्तावस्था मे है’ उन्हें जाग्रत करना पड़ता हैं । उनको जाग्रत करने के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती हैं । यह ऊर्जा हमें स्वयं उत्पन्न करना पड़्ती हैं ।

2- बोधकथा -वीर बालक ध्रुव

नोट- आज से संस्कृति बोध के अध्याय छोटे छोटे स्वरुप में देंगे ... जिससे गणित विषय पर ध्यान ज्यादा दे पायें..
गणित विषय की सामग्री आज से बड़ा कर दी जाएगी.. संस्कृति बोध के बड़े अध्याय कुछ अन्तराल पर पुनः शुरू होंगे.


Pdf देखें.....
Lesson 14 ‘ॐ’ शब्द की महत्ता
2- बोधकथा -वीर बालक ध्रुव

विडियो देखें....
https://www.youtube.com/watch?v=AEHvUESdtnQ

No comments:

Post a Comment