Lesson- 45 हाइड्रोकार्बन

Lesson- 45 हाइड्रोकार्बन
1- हाइड्रोकार्बन
कार्बन के रासायनिक यौगिकों को कार्बनिक यौगिक कहते हैं। प्रकृति में इनकी संख्या 10 लाख से भी अधिक है। जीवन पद्धति में कार्बनिक यौगिकों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। इनमें कार्बन के साथ-साथ हाइड्रोजन भी रहता है। ऐतिहासिक तथा परंपरा गत कारणों से कुछ कार्बन के यौगकों को कार्बनिक यौगिकों की श्रेणी में नहीं रखा जाता है। इनमें कार्बनडाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड प्रमुख हैं। सभी जैव अणु जैसे कार्बोहाइड्रेट, अमीनो अम्ल, प्रोटीन, आरएनए तथा डीएनए कार्बनिक यौगिक ही हैं।

2- रोचक विज्ञान - 45 वो 7 शानदार ह्युमनोइड रोबोट जो बनाएंगे आपका जीवन आसान

नोट- कल Lesson 46 का अध्याय विज्ञान की एक्टिव क्लास का अंतिम पाठ होगा...2 दिन आप अभ्यास कीजिये..विज्ञान की संभावित परीक्षा मंगलवार को रात्रि 8 बजे प्रस्तावित है.. यदि कोई परिवर्तन करना हो तो सुझाव दीजिये..अन्यथा आप परीक्षा की तैयारी कीजिये...


pdf यहाँ देखें...

विडियो देखें...

No comments:

Post a Comment