Lesson 43 प्रमुख रासायनिक यौगिक

Lesson 43 प्रमुख रासायनिक यौगिक
1- रासायनिक पदार्थो के व्यापारिक नाम और रासायनिक सूत्र
साधारण नमक
नमक (Common Salt) से साधारणतया भोजन में प्रयुक्त होने वाले नमक का बोध होता है। रासायनिक दृष्टि से यह सोडियम क्लोराइड (NaCl) है जिसका क्रिस्टल पारदर्शक एवं घनाकार होता है। शुद्ध नमक रंगहीन होता है, किंतु लोहमय अपद्रव्यों के कारण इसका रंग पीला या लाल हो जाता है। समुद्र के खारापन के लिये उसमें मुख्यत: सोडियम क्लोराइड की उपस्थिति कारण होती है। भौमिकी में लवण को हैलाइट (Halite) कहते हैं।
भौतिक गुण
शुद्ध नमक रंगहीन होता है, किंतु लोहमय अपद्रव्यों के कारण इसका रंग पीला या लाल हो जाता है। इसका द्रवणांक 804 डिग्री सें., आपेक्षिक घनत्व 2.16, अपवर्तनांक 10.542 तथा कठोरता 2.5 है। यह ठंडे जल में सुगमता से घुल जाता है और गरम जल में इसकी विलेयता कुछ बढ़ जाती है। हिम के साथ नमक को मिला देने से मिश्रण का ताप -21 डिग्री सें. तक गिर सकता है।

pdf देखें.....
Lesson 43 प्रमुख रासायनिक यौगिक
2- विज्ञान प्रयोग - बीड्स बीच में लाओ Seeking the center

विडियो देखें...
https://www.youtube.com/watch?v=sVgi0Ieo3as
https://www.youtube.com/watch?v=rb2Cyip_Pzg

2 comments: