Lesson- 36 उत्सर्जन (जीव विज्ञान)

Lesson- 36 उत्सर्जन (जीव विज्ञान)
01- उत्सर्जन
उपापचयी (मेटाबोलिक) क्रियायों के फलस्वरूप बने उत्सर्जी पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने की क्रिया को उत्सर्जन कहते हैं। सजीव कोशिकाओं के अन्दर विभिन्न प्रकार की जैव-रासायनिक क्रियाएँ होती रहती हैं। इन क्रियायों के समय कुछ बेकार एवं विषैले पदर्थ उत्पन्न होते हैं जो कोशिकाओं अथवा शरीर के लिए उपयोगी नहीं होते हैं। यदि उन्हें शरीर में इकट्ठा होने दिया जाय तो वे प्राणघातक भी हो सकते हैं। इन्हीं पदार्थों को उत्सर्जन की क्रिया में शरीर बाहर निकाल देता है। कुछ हानिकारक एवं उत्सर्जी पदार्थ कार्बन डाईऑक्साइड, अमोनिया, यूरिया, यूरिक अम्ल तथा कुछ अन्य नाइट्रोजन के यौगिक हैं। ये पदार्थ जिन विशेष अंगों द्वारा शरीर से बाहर निकाले जाते हैं उन्हें उत्सर्जन अंग कहते है

pdf देखने हेतु क्लिक करें.....
Lesson- 36 उत्सर्जन (जीव विज्ञान)
०२- रोचक विज्ञान (शरीर) 
03- विज्ञान प्रयोग- रंग बनाना

विडियो देखने हेतु क्लिक करें....
https://www.youtube.com/watch?v=IER--WXg1U8
https://www.youtube.com/watch?v=y0qRuI2Xsw4
https://www.youtube.com/watch?v=kMVMDQnZh-M

No comments:

Post a Comment