Lesson 4 (Input and output devices definition)

1. Input and output devices definition
1. Output Device - आउटपुट डिवाइस
2. Input Device - इनपुट डिवाइस
2. Software and hardware definition
1. What is Software - सॉफ्टवेयर क्या होता है
2. What is hardware - हार्डवेयर क्या होता है

आउटपुट डिवाइस (Output Device)
आउटपुट डिवाइस:- यह वह हार्डवेअर डिवाइस होती है जिसे हमें कम्प्यूटर से कोर्इ भी डाटा या कोर्इ भी आउटपुट प्राप्त होती है।
• मोनीटर
• स्पीकर
• प्रिन्टर
• प्रोजेक्टर
• हेडफोन
इनपुट डिवाइस (Input Device)
इनपुट डिवाइस:- यह वह हार्डवेअर डिवाइस होती है जिसे हमें कम्प्यूटर से कोर्इ भी डाटा या कमाण्ड इनपुट करा सकते हैं।
• माऊस
• की-बोर्ड
• स्केनर
• डी.वी.डी.ड्रार्इव
• पेनड्रार्इव
• कार्ड रीडर
• माइक्रोफोन

पूर्ण विवरण हेतु pdf पढिये .
मोटिवेशन हेतु Best एप्प हेतु pdf
विडियो देखिये




















No comments:

Post a Comment