lesson 3 (कंप्यूटर की प्रारंभिक जानकारी)


Basic Structure of Computers
1. Computer Functions - कंप्यूटर की कार्य प्रणाली
2. Computer Hardware Structure - कंप्यूटर की हार्डवेयर संरचना
3. Parts of CPU and their Functions - सीपीयू के अन्दरूनी भाग
4. computer keyboard information जानिये अपने कम्यूटर की-बोर्ड को

कंप्यूटर को ठीक प्रकार से कार्य करने के लिये सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों की आवश्यकता होती है। अगर सीधी भाषा में कहा जाये तो यह दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। बिना हार्डवेयर सॉफ्टवेयर बेकार है और बिना सॉफ्टवेयर हार्डवेयर बेकार है। मतलब कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से हार्डवेयर कमांड दी जाती है किसी हार्डवेयर को कैसे कार्य करना है उसकी जानकारी सॉफ्टवेयर के अन्दर पहले से ही डाली गयी होती है। कंप्यूटर के सीपीयू से कई प्रकार के हार्डवेयर जुडे रहते हैं, इन सब के बीच तालमेल बनाकर कंप्यूटर को ठीक प्रकार से चलाने का काम करता है सिस्टम सॉफ्टवेयर यानि ऑपरेटिंग सिस्टम।

No comments:

Post a Comment