*विद्याभारती E पाठशाला का प्रारंभ*
नमस्कार।
प्रसन्नता के साथ सूचित किया जा रहा है की एक माह के ग्रीष्मावकाश के पश्चात *10 जुलाई 2020* से नवीन सत्र की कक्षाएं प्रारम्भ की जा रही है। आपके सुझाव के अनुसार कक्षाओं का संचालन प्रान्त के अनुसार किया जाएगा। जिससे संवाद में सुविधा हो सके। whatapp पर सामग्री अलग स्वरूप में होगी जिसे आप लिंक पर क्लिक कर देख सकेंगे अथवा अपनी ड्राइव में सेव कर सकेंगे।
आप दिए गए अपने प्रान्त अथवा क्षेत्र के कोड से जॉइन कर सकते है।
10 जुलाई से *e कन्टेन्ट निर्माण* विषय की 25 दिवसीय कक्षा प्रारम्भ होगी।
e पाठशाला join करने हेतु निर्देश -
*गूगल प्ले स्टोर से Google classroom डाऊनलोड कीजिये।*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.google.android.apps.classroom
प्रान्त अनुसार Class code इस प्रकार है
*विद्याभारती उत्तर क्षेत्र
(दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल,जम्मू)
*cynjisg*
*विद्याभारती पूर्वी उत्तरप्रदेश
*ktsfmvm*
*विद्याभारती पश्चिमी उत्तरप्रदेश
*h3ohvlg*
*विद्याभारती उत्तर पूर्व क्षेत्र
*cqkpdyr*
*विद्याभारती उत्तराखण्ड
*kqivp76*
*विद्याभारती ओडिशा प्रांत
*w2m3rxh*
*विद्याभारती बंगाल प्रांत
*c76fuxa*
*विद्याभारती पूर्वोत्तर क्षेत्र
असम,अरुणाचल,मेघालय,मणिपुर,त्रिपुरा
*hv37xb4*
*विद्याभारती गुजरात प्रांत
*xl56e26*
*विद्याभारती महाराष्ट्र प्रांत
*i73jyle*
*विद्याभारती दक्षिण क्षेत्र
*plmsjpt*
*विद्याभारती मध्यभारत प्रांत
*bsbc6ll*
*विद्याभारती महाकौशल प्रांत
*kjvkju6*
*विद्याभारती मालवा प्रांत
*vdc2zon*
*विद्याभारती छत्तीसगढ़ प्रांत
*ahn5nqj*
*विद्याभारती जयपुर प्रांत
*ecjbzr7*
*विद्याभारती चित्तौड़ प्रांत
*4jf27be*
*विद्याभारती जोधपुर प्रांत*
*qglos24*
*अपेक्षा* -1 गूगल क्लास रूम में प्रतिदिन सुबह 6 बजे लेसन प्राप्त होंगे।जिनका आप अध्ययन कीजिये।
2- प्रतिदिन रात्रि 8 बजे क्लास रूम में दिए गए पाठ से आपको प्रश्नोत्तरी Quiz में 05 प्रश्न पूछें जाएंगे , जिनका उत्तर आपको देना होगा।
3- माह के अंतिम दिवस में सायं 6 बजे सभी उत्तरदाताओं की सूची प्रकाशित की जाएगी।
यह क्रम प्रतिदिन चलता रहेगा।
*विषय* - E content , विद्याभारती परिचय, शिक्षण कौशल, भौतिक, रसायन, जीवविज्ञान, कंप्यूटर शिक्षण, इंग्लिश स्पोकन, संस्कृत, हिंदी, इतिहास, संस्कृति बोध, गणित, वैदिक गणित, विज्ञान जैसे विषयों की कक्षाएं क्रमशः संचालित होंगी...
आप अपनी जिज्ञासाओं एवम सुझावों को गूगल क्लास रूम के कमेंट बॉक्स में लिख सकते है प्रयास पूर्वक उनका समाधान किया जाएगा।
*विद्याभारती E पाठशाला क वेबसाइट* http://www.epathshalavb.com
http://www.epathshalavb.in
http://baalsanskar.co.in
whatsaap ग्रुप पर आपको E पाठशाला की सामग्री एवम सूचनाएं प्राप्त होती रहेंगी।
*Telegram एप्प* पर भी विद्याभारती E पाठशाला का ग्रुप है
https://t.me/vidhyabhartiepathsala
*विद्याभारती E-पाठशाला facebook page*
like तथा follow करे
https://www.facebook.com/epathshalavb/
*राकेश शर्मा*
निदेशक
विद्याभारती E पाठशाला
Mob- 9424426409
No comments:
Post a Comment