कंप्यूटर शिक्षा क्लास-4 अध्याय – 21

विद्याभारती E पाठशाला
कंप्यूटर शिक्षा क्लास-
अध्याय – 21
7.1 वर्डपैड (WordPad) में फॉण्ट स्टाइल एवं साइज़ बदलना
7.2 वर्डपैड (WordPad) में फोटो इन्सर्ट करना
7.3 वर्डपैड (WordPad) में वर्ड, एक्सेल के ऑब्जेक्ट इन्सर्ट करना
7.4 वर्डपैड (WordPad) में पेंट ड्राइंग इन्सर्ट करना

7.1 Wordpad (वर्डपैड) में फॉण्ट स्टाइल एवं साइज़ बदलना
वर्डपैड (WordPad) डॉक्युमेंट में फॉण्ट स्टाइल (Font Style) और फॉण्ट साइज़ (Font Size) में बदल करने से सारे डॉक्युमेंट पर असर होता है. आप वर्डपैड में आसानी से अपनी जरूरत के हिसाब से फॉण्ट स्टाइल बदल सकते है और अपने डॉक्युमेंट को प्रभाशाली बना सकते है.
वर्डपैड (WordPad) Document का फॉण्ट,फॉण्ट साइज़ बदलने का तरीका
1. सबसे पहले वर्डपैड को ओपन कीजिये.
2. वर्डपैड को ओपन करने के बाद जिस वर्डपैड Document में फॉण्ट स्टाइल Change करना चाहते है. उसे भी ओपन कीजिए.
3. अब वर्डपैड की मेनू बार (Menu Bar) से फॉर्मेट मेनू (Format Menu) पर क्लिक कीजिए.
4. अब आपके सामने फॉर्मेट मेनू ओपन होगी. यहां से आप फॉण्ट पर क्लिक कीजिए. ऐसा करने पर आपके सामने वर्डपैड फॉण्ट डायलॉग बॉक्स (Font Dialog Box) ओपन हो जाएगा.

No comments:

Post a Comment