कंप्यूटर शिक्षा क्लास-4 अध्याय – 12

विद्याभारती E पाठशाला
कंप्यूटर शिक्षा क्लास-
अध्याय – 12
5.1 नोटपैड Document को Print कैसे करें?
5.2 नोटपैड Document में Time and Date कैसे लिखें?
5.3 नोटपैड Document में Font Style कैसे Change करें?
5.1 नोटपैड डाक्यूमेंट्स को प्रिंट कैसे करें?
नोटपैड मे किसी फाइल को प्रिंट (Print) करने के बारे में आप इन Steps को पढकर नोटपैड मे किसी भी फाइल को आसानी से प्रिंट कर पाएंगे.
1. सबसे पहले नोटपैड को ओपन (Open) करिए.
2. नोटपैड को ओपन (Open) करने के बाद इसमे आप जिस भी फाइल को प्रिंट (Print) करना चाहते है. उसे भी नोटपैड में ओपन कर लिजिए.
3. फाइल को Open करने के बाद मेनू बार (Menu Bar) से फाइल मेनू (File Menu) पर क्लिक कीजिए.
4. अब आपको यहां से प्रिंट (Print) पर क्लिक करना है. ऐसा करने पर आपके सामने नोटपैड प्रिंट डायलॉग बॉक्स (Print Dialog Box) Open हो जाएगा. यहाँ से आप आवश्यक Change कर नोटपैड File को Print कर सकते है.

No comments:

Post a Comment