शिक्षा दर्शन – 2 विद्या भारती का व्यापक स्वरुप

विद्या भारती का व्यापक स्वरुप
’’ विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान ’’ सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1861 की धारा 21 के अन्तर्गत पंजीकृत संस्था है इसका पंजीकृत कार्यालय लखनऊ (उ.प्र.) में है। उपकार्यालय कुरुक्षेत्र, हरियाणा एवं दिल्ली में स्थित है। विद्या भारती से 79 प्रदेश समितिया संलग्न है। प्रदेश समितियों के अन्तर्गत ही देशभर में विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर चलतें है।
स्थापना:-
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की प्रेरणा से देश में अनेक संगठन विभिन्न क्षेत्रों में हिदुत्व के अधिष्ठान पर राष्ट्र के पुर्ननिर्माण के पुनीत कार्य में अहर्निश गतिषील हैं। इन्हीं में से एक संगठन विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत् है। विद्याभारती का कार्य संघ प्रेरणा से सन् 1933 में ही प्रारम्भ हो गया था, परन्तु इसकी विधिवत् स्थापना 1977 में हुई ।

No comments:

Post a Comment