शिक्षा दर्शन- 13 नवाचार

विद्याभारती E पाठशाला
शिक्षण कौशल- 13
नवाचार
..................................................
शिक्षा में नवाचार आखिर है क्या? नया सीखने सोचने की जरूरत आखिर क्यों?
शिक्षा में नवाचार
प्रत्येक वस्तु या क्रिया में परिवर्तन, प्रकृति का नियम है। परिवर्तन से ही विकास के चरण आगे बढ़ते हैं। परिवर्तन एक जीवन्त, गतिशील और आवश्यक क्रिया है, जो समाज को वर्तमान व्यवस्था के अनुकूल बनाती है। परिवर्तन जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में होते हैं। इन्ही परिवर्तनों से व्यक्ति और समाज को स्फूर्ति, चेतना, ऊर्जा एवं नवीनता की उपलब्धि होती है।

No comments:

Post a Comment