प्रश्नावली १८ से 30

Lesson 18 प्रश्नोत्तरी

सही विकल्प को चुनिए :-

प्र.1. : अच्छे प्रश्नों की विशेषता है :
(अ) एक प्रश्न - एक विचार
(ब) सरल और संक्षिप्त
(स) स्पष्ट
(द) सभी

प्र.2. दोषपूर्ण प्रश्न की पहचान है :
(अ) स्पष्ट
(ब) स्वरचित
(स) सांकेतिक
(द) ज्ञान की पहचान

प्र.3. अच्छे उत्तर की विशेषता है :
(अ) आडम्बरहीन हो
(ब) उत्तर पूरे वाक्य में हो
(स) संक्षिप्त हो
(द) सभी

प्र.4. ऐसे प्रश्न जो इकाई या पाठ के अंत में पूँछे जाते हैं, :
(अ) वोध प्रश्न
(ब)समस्यात्मक प्रश्न
(स) विचारात्मक प्रश्न
(द) तुलनात्मक प्रश्न


प्र.5 . प्रयोजनवाद दर्शन का एक नवीन समप्रदाय है, जिसकी उत्पत्ति हुई है :
(अ) भारतीय जीवन पध्दति से
(ब) अमेरिकी जीवन पद्धति से
(स) चीनी जीवन पद्धति से
(द) सभी से


Lesson 19 प्रश्नोत्तरी

निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए :-
-----------------------------------
प्र.1. सतत एवं समग्र मूल्यांकन के मुख्यतः कितने क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं ?

प्र.2. सह शैक्षिक क्षेत्रों के मूल्यांकन के कितने क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं ?

प्र.3. सह शैक्षिक क्षेत्रों में कुल कितनी गतिविधियाँ सम्मिलित हैं ?

प्र.4. व्यक्तिगत - सामाजिक गुणों के मूल्यांकन की कितनी गतिविधियाँ होती हैं ?

प्र.5. सतत एवं व्यापक मूल्यांकन का अंग्रेजीमें पूर्ण नाम क्या है ?


Lesson 20 प्रश्नोत्तरी
खाली स्थानों की पूर्ति करो :-
**********************

1.श्रेष्ठ संस्कारों से युक्त वातावरण विद्यालय को पवित्र ............. बना देता है।

2. विद्यालय भवन निर्माण सरलता, सुन्दरता एवं ............... से युक्त हो।

3. वन्दना सभा का वातावरण पवित्रता एवं .............. से पूर्ण हो।

4. विद्यालय समाज में सतत जीवन शक्ति का ............. करता है।

5. विद्यालय में संगीत एवं कला का ................. हो।

Lesson 21 प्रश्नोत्तरी

सही विकल्प को चुनिए :-
प्र.1. : विद्याभारती के प्रत्यक्ष मार्गदर्शन में कितने विद्यालय भारत देश में संचालित हैं ?
(अ) 20 हजार
(ब) 25 हजार
(स) 30 हजार
(द) 35 हजार
प्र.2.शिक्षा का लक्ष्य है :
(अ) समस्याओं के समाधान में क्रियाशील होना
(ब) प्रशिक्षित करना
(स) स्वतः विकासशील बनाना
(द) सभी
प्र.3. शिक्षा के लिए हम भारतवासियों का आदर्शवादी सिध्दांत कैसा है ?
(अ) आडम्बरहीन
(ब) विकासशील
(स) विस्तृत और सर्वव्यापी
(द) कोई नहीं
प्र.4. जगत को माया मानने वाले आचार्य शंकर ने जगत को व्यावहारिक दृष्टि से माना है :
(अ) आडम्बर
(ब) समस्यात्मक
(स) असत्य
(द) सत्य
प्र.5 . प्रयोजनवाद किनके बीच की कड़ी है ?
(अ) आदर्शवाद एवं प्रकृतिवाद
(ब) सत्य एवं असत्य
(स) समाज एवं मानव
(द) अनुकूल एवं प्रतिकूल

Lesson 22 प्रश्नोत्तरी
खाली स्थानों की पूर्ति करो :-
**********************

1. भैया बहिनों के सर्वांगीण विकास की योग्य कार्ययोजना या ...............का गठन करना चाहिए।

2. विद्यालय में योग्य व ........... आचार्य परिवार होना चाहिए।

3. प्राचार्य द्वारा आचार्यों को उचित कार्य , सहयोग व .......... प्राप्त होना चाहिए।

4. सामाजिक सरोकार हेतु विद्यालय द्वारा रंगमंचीय कार्यक्रम व शारीरिक प्रकट समारोह का ............... होना चाहिए।

5. विद्यालय द्वारा क्षेत्र विशेष की किसी एक समस्या को समझकर उसके............... हेतु प्रयत्न किया जाना चाहिए।

Lesson 23 प्रश्नोत्तरी

खाली स्थानों की पूर्ति करो :-
**********************

1. प्रशासन में निर्देशन वह अंग है जो निर्णय को .............. करता है।

2. शैक्षिक प्रशासक का कार्य आचार्यों में संगठन का भाव ............. करना।

3. बालक के मनोविज्ञान को समझते हुए शिक्षण की व्यवस्था करना तथा उसकी अधिगम सम्वन्धी कठिनाइयों को दूर करना बाल केन्द्रित ............. कहलाता है।

4. बाल केन्द्रित शिक्षण के सिध्दांत के अनुसार अनुकरणीय व्यवहार , नैतिक कहानियां , नाटकों आदि के द्वारा बालक का ......... किया जाता है।

5. बालकेन्द्रित शिक्षा के अन्तर्गत पाठ्यक्रम का स्वरूप ........... पर आधारित होना चाहिए।

Lesson 24 प्रश्नोत्तरी

1. विद्यालय की प्रतिष्ठाबढ़ाने के लिए अच्छी पत्र , पत्रिका एवं पुस्तकें .......... में देना चाहिए।

2. मंगलवार या शनिवार को आचार्य परिवार या अभिभावकों में या विभिन्न मंदिरों में ............ पाठ का रात्रि में आयोजन करना चाहिए।

3.निर्धन छात्रों के लिए बुक बैंक एवं ............. की व्यवस्था करना चाहिए।

4. ग्रीष्म ऋतु में बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन पर .......... सेवा कार्य करना चाहिए।

5. समाज में रामकथा या कृष्ण कथा का ............. करना चाहिए।

Lesson 25

1. विद्या भारती एक शैक्षिक संगठन है और हम सभी इसके ............. कार्यकर्ता हैं।

2. मनुष्य के शरीर में पंच प्राण हैं , उसी प्रकार विद्या भारती योजना में भी कार्यकर्ता ............... है।

3. प्रशिक्षण वर्गों में वौध्दिक क्षमता के साथ कार्य .............. बढ़ाना आवश्यक है।

4. हम शिक्षा एवं ............ रूपी धर्म की स्थापना में लगे हैं।

5. साधना हमारे मन में ............ के साथ विराजमान है ।

Lesson 26 प्रश्नोत्तरी

1. बालिका शिक्षा का उद्देश्य बालिका के पंचकोशात्मक , समग्र विकास एवं .................. विकास करना है।

2. बालिका की किशोरावस्था ...... से ...... वर्ष की आयु तक होती है।

3. बालिका के सभी करण ........ अवस्था में पूर्णतया सक्रिय हो जाते हैं।

4. बालिका शिक्षा समय सारणी में गृह विज्ञान के साथ परिवार जीवन एवं ................. का समायोजन होना चाहिए।

5. विद्यालय में बालिका शिक्षा ............ नियुक्त करना चाहिए।

Lesson 27 प्रश्नोत्तरी

1. हमारी योजना में प्रत्येक कार्य को ..................... रूप से सम्पन्न कराने हेतु कार्य योजना तैयार की जाती है।

2. शिक्षण केवल अक्षर ज्ञान या केवल बार्षिक परीक्षा परिणामकारी न बने वल्कि जीवन में ....................... बने।

3. साप्ताहिक कार्य के अन्तर्गत आचार्य टोली ............... रहे , इस हेतु बैठक करना चाहिए।

4. बार्षिक कार्य के अन्तर्गत बार्षिक कार्य योजना निर्माण , सभी कार्यक्रम व उनकी ................ व संयोजक तय करना चाहिए।

5. छात्र / छात्राओं का वर्ष में कम से कम एक बार स्वास्थ्य............... अवश्य करवाना चाहिए।

Lesson 28 प्रश्नोत्तरी

1. विद्यालय प्रवंधन की दृष्टि से प्राचार्य को स्वयं समय से पूर्व आकर समस्त .................... ............. को समय पालन की प्रेरणा प्रदान करना चाहिए।

2. प्राचार्य को वंदना में सहभागिता कर ...................... एवं आचार्यों को नियमित रूप से वंदना में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

3. प्राचार्य को प्रतिदिन परिसर का भ्रमण कर स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था, बागवानी , कक्षा कक्ष अध्यापन कार्य, विद्युत व्यवस्था आदि का ................. एवं ................ करना चाहिए।

4. प्राचार्य को आचार्य परिवार के आन्तरिक विभागों एवं दायित्व संवंधी कार्यों की .............. की जानकारी समय समय पर लेते रहना चाहिए।

5. प्राचार्य को अभिभावकों से समस्याओं / सुझावों के बारे में .................. समय पर चर्चा/ बातचीत करना चाहिए।

शिक्षण कौशल 29 प्रश्नोत्तरी

1- ...........किसी भी विद्यालय का दर्पण है।
2- सीखने सिखाने की प्रक्रिया में विद्यालय
का..........महत्वपूर्ण होता है।
3- आंतरिक दायित्व विद्यालय की ......... का अंग है।
4- प्रबंध समिति विद्यालय .......... के लिए महत्वपूर्ण प्रबंधन कार्य करती है।
5- किन्ही पाँच आंतरिक दायित्वों के नाम लिखिए।

QUIZ LESSON 30

आज शिक्षण कौशल की अंतिम कक्षा है,
इसलिए आज प्रश्न जरा हट के हैं।
उत्तर देने में समय की बाध्यता नहीं है,
सभी pdf को देखें। प्रश्नोत्तरी का आनंद लें,
सहयोग के लिए आप सभी का हार्दिक आभार।
(((((( राकेश शर्मा ))))))
विद्याभारती e पाठशाला
-----------------------------------------------------
1- विद्याभारती एक शैक्षिक संगठन है और हम सभी इसके ..........कार्यकर्त्ता हैं।
2- परामर्श प्रक्रिया एक संयुक्त................है।
3- सतत एवं समग्र मूल्यांकन के मुख्यतः .... क्षेत्र निर्धारित किये गए हैं।
4- विद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए अच्छी पत्र, पत्रिका, एवं पुस्तकें ........ में देनी चाहिए।
5- पूर्व छात्र परिषद मध्य भारत के blog का नाम लिखिए।

No comments:

Post a Comment