Dled क्लास

NIOS Dled क्लास
नमस्कार,
विद्याभारती E पाठशाला में आपका स्वागत है. वैसे तो E पाठशाला का अवकाश 30 जून तक घोषित है , किन्तु बड़ी मात्रा E पाठशाला के विद्यार्थी NIOS के डी एड की परीक्षा दे रहे है. इन सभी की सहायता हेतु 2 जून तक E पाठशाला की विशेष कक्षा आज से प्रारंभ हो रही है.
इस कक्षा में डी एड की सामग्री एवं सहायता उपलब्ध होगी. यह कक्षा शिक्षण कौशल के कोड पर ही चलेगी. पूर्व में जो शिक्षण कौशल की क्लास में ज्वाइन है. उन्हें क्लास कोड की आवश्यकता नहीं. किन्तु नए विद्यार्थिओं हेतु क्लास कोड -
शिक्षण कौशल का Class code
imc34k
fme57gz

जो डी एड कर रहे है उन्हें यह कोड बता कर क्लास ज्वाइन करवा दीजिये.साथ ही आप भी कक्षा का आनंद लीजिये.

किसी भी प्रकार की सहायता हेतु NIOS के संचालक श्री सुन्दरलाल शर्मा (9407446612) श्री विजय माथुर (9425436919) से चर्चा कर समस्या का समाधान कर सकते है. आप दोनों भी e पाठशाला के विद्यार्थी रहे है.
साथ ही श्री सर्वेश खरे एवं श्री पीयूष राठौर से भी आन्तरिक सहायता E पाठशाला whatsapp ग्रुप पर ली जा सकती है.

परीक्षा की अग्रिम शुभकामनाये||

राकेश शर्मा
निदेशक
विद्याभारती E पाठशाला


No comments:

Post a Comment