प्रश्नावली 1 से 10


Quiz Lesson 1
प्र.1. सरस्वती शिशु मंदिर की स्थापना कब हुई ?
प्र.2. सरस्वती शिशु मंदिर की आधार शिला कहाँ रखी गई ?
प्र.3.शिक्षा पध्दति का निर्धारण किसके द्वारा होता है ?
प्र.4. सरस्वती पंचपदी शिक्षण विधि के पांच पद बताइए।

प्र.5. अखिल भारतीय संगठन संरचना में केंद्रीय विषय कौन कौन से हैं ?

Lesson 2
प्रश्नोत्तरी :-
प्रश्न - निम्न खाली स्थानों की पूर्ति कीजिए :
1. भारतीय शिक्षा के मूल तत्व के आधार पर, जीवन का लक्ष्य ........... है।
2. भारतीय शिक्षा के मनोवैज्ञानिक आधार के अनुसार , मनुष्य की मूल प्रकृति ................ है।
3. हमारे लक्ष्य के अनुसार - शिक्षा द्वारा ऐसी पीढ़ी का निर्माण हो , जो ............ हो।
4. लज्जाराम जी तोमर के अनुसार - विद्यालय में प्रेम , आत्मीयता एवं ................ का वातावरण हो।
5. शिक्षण में सरल से ............. की ओर जाने से , छात्रों में रुचि एवं समझ बढ़ती है।

Lesson 3
विद्या भारती ई - पाठशाला प्रश्नोत्तरी..
शिक्षण कौशल -03
प्र.1. पंचकोश के नाम बताइए।
प्र.2. अन्नमय कोश में सप्त धातुएं कौन कौन सी होती हैं ?
प्र.3. विज्ञानमय कोश के प्रमुख दो कारक कौन कौन से हैं ?
प्र.4. हमारे हाथों के अग्रभाग में किसका निवास होता है ?
प्र.5. प्रातः स्मरण का नित्य पाठ करने वाला व्यक्ति पूर्णतया कैसा होगा ?

Lesson 4
विद्या भारती E - पाठशाला
शिक्षण कौशल - 04
आज के पाठ की प्रश्नोत्तरी :-
प्र.1. व्यष्टि से परमेष्ठी में परिवार की इकाई क्या है ?
प्र.2. व्यष्टि से परमेष्ठी में विश्व की संकल्पना के पहले का चरण क्या है ?
प्र.3. हमारे भारत देश में रत्नों की खान कौन है ?
प्र.4. हमारे कितने पर्वत ध्यान करने योग्य हैं ?
प्र. 5. हमारे देश के श्रेष्ठ वुद्धि वाले प्राचीन वैज्ञानिक कौन- कौन से हैं ?


शिक्षण कौशल - 05
****************
आज के पाठ की प्रश्नोत्तरी :-
--------------------------------
प्र.1. अन्तःकरण कौन- कौन से होते हैं ?

प्र.2. ज्ञानेन्द्रियों के नाम बताइये।

प्र.3. ज्ञानार्जन का प्रथम आधार क्या है?

प्र.4.संस्कार कितने प्रकार के होते हैं ?

प्र.5. चित्त पर आत्मा का प्रकाश पड़ने से क्या अनावृत होता है ?

प्र.6. प्रभावी वन्दना सभा के लिए हमें नियमित किसका उपयोग करना चाहिए?

प्र.7. प्रभावी वन्दना सभा हेतु किस विषय का सरल प्रयोग होना चाहिए ?


शिक्षण कौशल - 06
****************
आज के पाठ की प्रश्नोत्तरी :-
--------------------------------
प्र.1. योग साधना के द्वारा शरीर और मन की वनावट को समझने के लिए किसका ज्ञान होना आवश्यक है?
(अ) कोश (ब) उपकोश
(स) पंचकोश (द) सभी का

प्र.2. शरीर कितने कोश के आवरण से ढका हुआ है?
(अ) दो (ब) तीन
(स) चार (द)पाँच

प्र.3. पंचमुखी शिक्षा में व्यक्तित्व - विकास के कितने अंग हैं?
(अ) चार (ब) पाँच
(स) छः (द) सात

प्र.4. लम्बे गहरे श्वासों के प्रति जागरूकता किसके विकास हेतु आवश्यक है?
(अ) मानसिक विकास
(ब) प्राणिक विकास
(स) वौध्दिक विकास
(द) सभी

प्र.5. नियमित स्वाध्याय से कौन सा विकासहोता है ?
(अ) प्राणिक विकास
(ब) वौध्दिक विकास
(स) मानसिक विकास
(द) सभी


शिक्षण कौशल - 07
साप्ताहिक प्रश्नोत्तरी :-
--------------------------------
प्र.1. मनोमय कोष का विकास होता है :
(अ) संस्कृत शिक्षा से
(ब) संगीत शिक्षा से
(स) योग शिक्षा से
(द) शारीरीक शिक्षा से

प्र.2. विज्ञान एवं आत्मज्ञान के समन्वय का विचार उजागर रखने का सम्बन्ध है :
(अ) वौध्दिक विकास से
(ब) नैतिक विकास से
(स) मानसिक विकास से
(द)प्राणिक विकास से

प्र.3. ज्ञानार्जन के करण हैं :
(अ) अन्तःकरण
(ब) वहिःकरण
(स) दोनों
(द) कोई नहीं

प्र.4.पंचकोशात्मक व्यक्तित्व विकास का स्तर है :
(अ) व्यष्टि
(ब) परिवार
(स) समाज
(द) राष्ट्र

प्र.5. मनोमय कोश के कारक तत्व हैं :
(अ) योगाभ्यास
(ब) संगीताभ्यास
(स) संयम
(द) सभी

प्र.6.जीवन का लक्ष्य है :
(अ) धर्म
(ब) कर्म
(स) मोक्ष
(द) कोई नहीं

प्र.7. विद्या भारती की स्थापना कब हुई ?
(अ) 1977 में
(ब) 1952 में
(स) 1962 में
(द) 1978 में


शिक्षण कौशल - 08
प्रश्नोत्तरी :-
--------------------------------
प्र.1. वातावरण के साथ समायोजन एवं अनुभव प्राप्ति को कहते हैं :
(अ) अभिनव
(ब) अधिगम
(स) अभ्यास
(द) प्रेरणा

प्र.2. शिक्षण के पूर्व बालकों को बनाना चाहिए :
(अ) निपुण
(ब) संतोषजनक
(स) तत्पर
(द) सभी

प्र.3. सीखने की क्रिया को प्रभावित करने वाला तत्व है :
(अ) शारीरिक तत्व
(ब) मनोवैज्ञानिक तत्व
(स) वातावरण सम्वन्धी तत्व
(द) सभी

प्र.4.छात्रों में अंतिम घंटों में मानसिक थकान , रुचि की कमी तथा ऊब जाने का कारण है :
(अ) पाठशाला के शुरू के घंटों में कठिन विषयों का शिक्षण
(ब) पाठशाला के शुरू के घंटों में अधिक कार्य
(स) पाठशाला के शुरू के घंटों में विषयों का रटाना
(द) पाठशाला के शुरू के घंटों में कक्षा में मस्ती होना

प्र.5 . "जिस क्रिया की जितनी आवृति होगी , वह उतनी ही सरल हो जाएगी " यह नियम है :
(अ) अभ्यास का
(ब) तत्परता का
(स) परिणाम का
(द) इनमें से किसी का नहीं


Lesson 9 प्रश्नोत्तरी
शिक्षण कौशल - 09 
***************


निम्न खाली स्थानों की पूर्ति कीजिए :-

1. कक्षा में पाठ्य वस्तु के प्रस्तुतिकरण में पहले सरल भागों का तथा बाद में .............. भागों का ज्ञान प्रदान करना चाहिए ।

2. विज्ञान शिक्षण में छात्रों को तथ्यों, नियमों एवं सिध्दांतों का ज्ञान प्रदान करने के लिए ................. से निश्चित की ओर बढ़ना चाहिए।

3. व्याकरण, छन्द व अलंकार शास्त्र की शिक्षा देते समय ............. से सामान्य की ओर , का क्रम अपनाना चाहिए ।

4. शिक्षण में ...................... एवं तार्किक क्रम दोनों का समन्वय आवश्यक है ।

5. वर्णन , कथन , व्याख्या , अभिनय व प्रर्दशन आदि शिक्षण .............. हैं ।


Lesson 10 प्रश्नोत्तरी
शिक्षण कौशल - 10

निम्न खाली स्थानों की पूर्ति कीजिए :-

1.प्रभावी शिक्षण हेतु पाठ्य सहायक सामाग्री ........ प्रकार की होती है।

2. वास्तविक पदार्थ जिन्हें देख सकते हैं, ......... सामग्री कहलाती है।

3. पाठ्य सहायक साधन सामग्री पाठ को .......................... बनाती है।

4. महामना पण्डित मदनमोहन मालवीय सरल एवं ........... प्रकृति के व्यक्ति थे।

5. महर्षि अरविंद के अनुसार , शिक्षक केवल ................ है।

No comments:

Post a Comment