Lesson -9 वैदिक गणित -3

Lesson -9
1- एकाधिकेन पूर्वेण सूत्र
एकाधिकेन पूर्वेण सूत्र वैदिक गणित का पहला सूत्र है (यह सूत्र हर जगह पहले स्थान पर आपको मिलेगा इसलिए हम भी इसी क्रम को मानकर). यह सर्वाधिक उपयोग होने वाले सूत्रों में से एक है. 'एकाधिकेन' सूत्र की उपयोगिता गणित के कितने क्षेत्रों में है इस बात का आकलन करने से पहले यह भी जान लें कि स्वामी तीर्थ जी ने इस सूत्र पर पूरा का पूरा एक किताब लिखा था (ऐसा sources कहते हैं ; संभवतः उस हस्तलिपि का अस्तित्व अब नहीं है) . अतः वर्तमान में इस सूत्र के जितने प्रयोग प्रचलित हैं हम भी उन्हें ही पढ़ेंगे.

pdf देखें...
Lesson -9 वैदिक गणित -3
2- गणित शिक्षण - औसत एवं प्रतिशत
3- गणित पहेली

विडियो देखें..
https://www.youtube.com/watch?v=6VfDY5nrtEU
https://www.youtube.com/watch?v=1kbuwJLDo9k

No comments:

Post a Comment