Lesson - 5 कैसे हो कक्षा में गणित सीखना–सिखाना

Lesson - 5 कैसे हो कक्षा में गणित सीखना–सिखाना
1- कैसे हो कक्षा में गणित सीखना–सिखाना
बच्चे ठोस वस्तुओं के साथ खेलने में मजा लेते हैं इसलिये कक्षा में पहले इनसे ही शुरूआत करनी चाहिये। चीजें एकत्र करके उनसे खेलने, उन्हें तरह–...
अपने सीने में ‘शिक्षक होने का तमगा’ लिए घुमते हैं?
कम सीखा तो क्यों और पूरा सीख गया तो कैसे ?
बिना तैयारी के, बिना फीडबैक के मत घुसे !
बच्चे ठोस वस्तुओं के साथ खेलने में मजा लेते हैं इसलिये कक्षा में पहले इनसे ही शुरूआत करनी चाहिये। चीजें एकत्र करके उनसे खेलने, उन्हें तरह–तरह से परखने का बच्चों को मौका दिया जाना चाहिये। इनकी मदद से छांटने’, रंग पहचानने, जोडि़याँ बनाने, क्रम को समझने जैसे काम करवाये जा सकते हैं। बच्चों के साथ मिलकर मिट्टी के खिलौने, रेत और मिट्टी पर आकृतियाँ बनाई जा सकती हैं। ठोस वस्तुओं के साथ खेलते या काम करते हुए बच्चों के साथ बातचीत करना या उनके अनुभव सुनना बहुत जरूरी है। अक्सर जब हम कक्षा में ठोस वस्तुओं का प्रयोग करते हैं तो एक ही तरह की ठोस वस्तु का उपयोग करते हैं, जबकि तरह–तरह की ठोस वस्तुओं के साथ काम करने से बच्चों की समझ अधिक पक्की होती है। गणित सीखने–सिखाने का क्रम बच्चे गणित को निम्नांकित क्रम में आसानी से सीखते हैं, जो मूर्त से अमूर्त की ओर पर आधारित है।


pdf देखें...
Lesson - 5 कैसे हो कक्षा में गणित सीखना–सिखाना
2- अनुपात एवं समानुपात 
3- गणित पहेलियाँ 1,2,3

विडियो देखें...
https://www.youtube.com/watch?v=R4PCseih9C8


No comments:

Post a Comment