Lesson 23 यांत्रिकी (Mechanics)

Lesson 23 यांत्रिकी (Mechanics)
1- गति और बल
यांत्रिकी (Mechanics) भौतिकी की वह शाखा है जिसमें पिण्डों पर बल लगाने या विस्थापित करने पर उनके व्यवहार का अध्ययन करती है। यांत्रिकी की जड़ें कई प्राचीन सभ्यताओं से निकली हैं।

1. गति एवं गति के प्रकार
जब किसी पिंड ( Body ) की स्थिति समय के साथ बदलती है तो वह गतिमान अवस्था में होता है। अत: किसी पिंड की स्थिति में परिवर्तन को गति ( Motion ) कहते है।
किसी पिंड ( Body ) की गति ( Motion ) के अध्ययन के लिये हमें निर्देश तंत्र की आवश्यकता होती है। हम गति ( Motion ) का वर्णन एक चुने हुए निर्देश तंत्र ( Frame of Reference ) के सापेक्ष करते है। यदि चुने हुए निर्देश तंत्र ( Frame of Reference ) के सापेक्ष पिंड के निर्देशांक समय के साथ परिवर्तित होते है तो वह गतिशील तथा अपरिवर्तित रहते है तो वह पिंड विरामावस्था में होता है। उदाहरणार्थ पृथ्वी पर खड़े व्यक्ति को पेड़-पौधे आदि विरामावस्था में दिखाई देते है जबकि चलती हुई रेलगाड़ी में बैठे व्यक्ति को गति ( Motion ) करते हुए दिखाई देते।

पीडीएफ देखें.....
Lesson 23 यांत्रिकी (Mechanics)
2- जाने ऐसा क्यों- अधिकतर हवाई जहाज सफेद रंग के ही क्‍यों होते हैं
3- विज्ञान प्रयोग - बोतल मे टॉर्नेडो बना कर देखना

विडियो देखें.......
https://www.youtube.com/watch?v=uKXwAB5gTtg
https://www.youtube.com/watch?v=jq_hGmvsaRk
https://www.youtube.com/watch?v=yRiQWCB0834
https://www.youtube.com/watch?v=WTK7oWJMqYI




No comments:

Post a Comment