Lesson -22 इलेक्ट्रॉनिक अवयव

Lesson -22 इलेक्ट्रॉनिक अवयव
1- इलेक्ट्रॉनिक अवयव
जिन विभिन्न अवयवों का उपयोग करके इलेक्ट्रॉनिक परिपथ (जैसे- आसिलेटर, प्रवर्धक, पॉवर सप्लाई आदि) बनाये जाते हैं उन्हें इलेक्ट्रॉनिक अवयव (electronic component) कहते हैं इलेक्ट्रॉनिक अवयव दो सिरे वाले, तीन सिरों वाले या इससे अधिक सिरों वाले होते हैं जिन्हें सोल्डर करके या किसी अन्य विधि से (जैसे स्क्रू से कसकर) परिपथ में जोड़ा जाता है। प्रतिरोधक, प्रेरकत्व, संधारित्र, डायोड, ट्रांजिस्टर (या बीजेटी), मॉसफेट, आईजीबीटी, एससीआर, प्रकाश उत्सर्जक डायोड, आपरेशनल एम्प्लिफायर एवं अन्य एकीकृत परिपथ आदि प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक अवयव हैं।

पीडीएफ देखें......
Lesson -22 इलेक्ट्रॉनिक अवयव
2- जाने ऐसा क्यों -क्यों होती है बर्फबारी 
3- विज्ञान प्रयोग- पानी की सुचालकता का प्रयोग

विडियो देखें....
https://www.youtube.com/watch?v=CyovDIuwIWE
https://www.youtube.com/watch?v=AGAK9kcYCVc

No comments:

Post a Comment