Lesson 7 Simple Future Tense

The future simple tense or future indefinite tense refers to a time later than now(current time) or simply we can say refers to some event in the future time. In modern English will is preferred to shall for making tense. Shall is rarely used with I and we to make an offer or suggestion.

साधारण भविष्य काल का प्रयोग भविष्य की अथवा वर्तमान समय से बाद की किसी घटना को व्यक्त करने के लिए किया जाता हैI आधुनिक अंग्रेज़ी में ‘will’ का ही अधिक प्रयोग किया जाता है ‘shall’ का नहीं I नगण्य रूप से ‘shall’ का प्रयोग ‘I’ और ‘we’ के साथ किसी प्रस्ताव अथवा सलाह के लिए किया जाता हैI

सरलतम शब्दों में, “भविष्य में किये जाने वाले किसी कार्य को दर्शाने के लिए ‘Future Indefinite Tense’ का प्रयोग किया जाता है I”
उदाहरण
1. वह कल आएगा I
2. मैं आज कार्यालय नहीं जाऊंगा I
3. हम ७ बजे ‘महाभारत’ देखेंगे I
4. मोदी जी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे I
5. हमारा देश विश्व का नेतृत्व करेगा I
6. तुम कब आओगे?
7. क्या वह तुम्हारी बात सुनेगा?
8. उसे कौन समझायेगा?
बच्चे यह कैसे करेंगे?........आदि .......इत्यादि !

दिए जा रहे audio एवं video को अवश्य देखा कीजिये..




No comments:

Post a Comment