आवश्यक निर्देश

आवश्यक निर्देश-
आप सब की प्रतिभागिता अत्यंत उत्साहवर्धक है। प्रोजेक्ट एवं असाइनमेंट्स में आप लोगों की सहभागिता सराहनीय है। Keep it up. साथ ही मेरा एक आग्रह है कि प्रयास करें कि आप सतत ई-पाठशाला के पाठों का अध्ययन करते रहे एवं प्रश्नोत्तरी के उत्तर देने हेतु भी इसी ज्ञान का प्रयोग करें जो आपको विद्या भारती की सामग्री के द्वारा प्रदान किया जा रहा है। कुछ प्रतिभागियों के उत्तर देख कर मुझे लगा कि वह अपना अन्य स्रोतों से प्राप्त ज्ञान का प्रयोग कर रहे हैं जिससे उनमें दुविधा (Confusion) की स्थिति उत्पन्न हो रही है। मेरी सलाह है कि वे प्रश्नोत्तरी के उत्तर देते समय विद्या भारती द्वारा प्रदत्त Spoken English Material के ज्ञान का ही प्रयोग करें। मेरा मत है की अंग्रेजी भाषा ना तो संस्कृत की तरह वैज्ञानिक है और ना ही देववाणी। इसलिए इस भाषा में जितने नियम है उससे अधिक अपवाद भी। आपको यहां जो सामग्री प्रदान की जा रही है वह अंग्रेजी भाषा के प्रामाणिक लेखक, शिक्षक, प्रशिक्षक एवं भाषाविद द्वारा निर्मित एवं विकसित है। अगर आप उनके द्वारा सृजित किए गए इस पाठ्यक्रम का नियमित अध्ययन करेंगे तो आपके संशय स्वतः ही दूर हो जाएंगे। साथ ही प्रतिदिन निर्देशित अंग्रेजी संभाषण अभ्यास कार्य(Spoken English Exercises & Practices) का निरंतर अभ्यास करते रहें। क्योंकि प्रथम चरण में हमारा मुख्य लक्ष्य अंग्रेजी संभाषण में संवर्धन(Spoken English Improvement) करना है। अतः प्रतिदिन बोलने का अभ्यास अवश्य करें एवं गृह कार्य की ऑडियो रिकॉर्डिंग अवश्य भेजें ताकि उसके आधार पर हम भविष्य के लिए उन आचार्य एवं दीदियों के लिए जो इस मॉड्यूल (पाठ्यक्रम)को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लेंगे के लिए उच्चतर स्तर के अंग्रेजी (Advanced English) पाठ्यक्रम की कार्य योजना बना सकें। धन्यवाद एवं शुभकामनाएं!


राकेश शर्मा
विद्याभारती@ict

Audio File Attitude of lerning English 

No comments:

Post a Comment