विद्यार्थियों के assignment

विद्यार्थियों के assignment
E पाठशाला के कई विद्यार्थियों से assignment में सहायक सामग्री प्राप्त हुई है। जिसके उन्हें 100 अंक में से अंक वितरित किये है।
अभी सहायक सामग्री का चैप्टर शनिवार तक और चलेगा।

आप भी स्टूडेंट वर्क में अपने assignment एवम सहायक सामग्री attach कीजिये।
श्री पीयूष, श्री आकाश शर्मा, श्री मयंक लाहोरी,श्री संजय उपाध्याय, श्री राजकुमार कौरव आदि के assignment अवलोकन हेतु आपकी गूगल ड्राइव में e पाठशाला फोल्डर में है(यदि नही हो तो स्टूडेंट वर्क में फोल्डर attach को क्लिक किजिये)।जिन्हें वहा से अवलोकन कीजिये एवम आपके द्वारा भी कोइ सहायक सामग्री बनाई हो तो भेज दीजिये।

कुछ सहायक सामग्री के वीडियो attach है उन्हें देखिए एवं विद्यालय में उपयोग कीजिये। आप भी इस प्रकार का विडीओ अपने मोबाइल से बनाकर मेरे whatapp ओर भेजिये जिससे उन्हें भी प्रकाशित किया जा सके।

यदि आप के गूगल ड्राइव में शो नही हो रहा तो नीचे link को क्लिक कर ड्राइव में shared with me में फोल्डर देख सकते है










No comments:

Post a Comment